सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha


गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था।  सिद्धार्थ नाम का

अर्थ होता  है  - 'वह जिसने अपने सभी इच्छाओं को पूरा

किया। ' यह नाम उनके पिता राजा शुद्धोधन ने रखा था ,

क्योंकि जब बुद्ध का जन्म हुआ था तो सभी ज्योतिषियों और

विद्वानों ने यह भविष्यवाणी की थी कि यह बालक बड़ा होकर

एक महान सन्यासी बनेगा पंरतु बुद्ध के पिता राजा शुद्धोधन

को यह बात अच्छी नहीं लगी।  वे अपने पुत्र को एक महान

राजा के रूप में देखना चाहते थे न कि एक सन्यासी।  वे नहीं

चाहते थे कि उनका पुत्र फ़कीरों का जीवन जिए इसलिए

सिद्धार्थ के रहने की व्यवस्था विलासिता से पूर्ण की गई ।

उन्हें तरह तरह की सुख सुविधाओं से रखा गया । दुख की

अनुभूति तक न होने दी पंरतु एक सन्यासी के लक्षण तो

बचपन में ही दिख जाता है। वे बचपन से ही शांत और सरल

स्वभाव के थे। दया और करूणा तो उनके मन में कूट -कूट

करकें भरी है थी । अक्सर  सिद्धार्थ एकांत में जाकर

ध्यानमग्न रहा करते थे।

   
             Little cute Buddha image
                       

                   

                                  एक दिन कि बात है, सिद्धार्थ अपने

उपवन में एक शांत जगह इसी प्रकार ध्यानमग्न थे तभी एक

घायल हंस उनके सामने आ गिरा जिससे उनका ध्यान भंग हो

गया ।  जब उन्होंने अपनी आँखे खोली तो देखा कि सामने

एक सफेद हंस तीर के वार से बुरी तरह घायल पड़ा तड़प

रहा है।  उसे देखते ही सिद्धार्थ का मन द्रवित हो उठा और

उन्होंने उसे तुरंत उठा लिया । धीरे-धीरे वे हंस को सहलाने

लगे और फिर पास के सरोवर में जाकर उसका घाव धोकर

उसके शरीर से धीरे से तीर को निकाला।  तीर निकालते ही

वह दर्द से तड़प उठा तब सिद्धार्थ उसे धीरे से सहलाते है और

उसके घाव पर पट्टी बांध देते हैं । उसी समय एक ओर से

कुछ शोर होता है और उधर से उनका चचेरा भाई देवदत्त

आता हुआ दिखाई दे।

               सिद्धार्थ के हाथ में  वह हंस देखकर बहुत खुश

होता है और हंस लेने के लिए सिद्धार्थ के पास दौड़ कर आ

धमकता है।

देवदत्त - 'सिद्धार्थ यह हंस तुम्हारे पास है और मैं इसे कब से

इधर-उधर ढूंढ रहा था । यह मेरा शिकार है , अब जाकर मिला

है ।'

सिद्धार्थ- 'नहीं देवदत्त । यह हंस मेरा है । यह तो कब का

दम तोड़ देता अगर मैं समय पर इसका इलाज न करता। '

देवदत्त- 'दम तोड़ देता तो क्या? यह तो मेरा शिकार है, मैंने

इसे इसलिए तो मारा है । तुम जबरदस्ती मेरे शिकार को

हड़पना चाहते हो ।'

यह कहानी भी पढें : - सोने का हंस - जातक कथाएँ | Jataka Stories In Hindi



                             इस तरह दोनों भाइयों में उस हंस के

लिए वाद-विवाद होने लगा और धीरे -धीरे बात बढ़ गई ।

तब दोनों ने मिलकर फैसला किया कि यह हंस किसका है

इस बात का निर्णय महाराज शुद्धोधन के पास जाकर ही

होगा और दोनों भाई राज-दरबार में गए, वहां उन दोनों ने

अपना-अपना तर्क महाराज के सामने रखा ।


                                   महाराज शुद्धोधन विचार करके

बोले - 'चूंकि यह हंस देवदत्त का शिकार है इसलिए इसपर

पहला अधिकार देखा जाए तो देवदत्त का है पंरतु सिद्धार्थ ने

इसकी जान बचाई है और मारने वाले से बड़ा बचाने वाला

होता है इसलिए यह हंस सिद्धार्थ का हुआ ।'

                                 महाराज शुद्धोधन का निर्णय सुनकर सिद्धार्थ की आखों में एक चमक आ गई और वे उस हंस के
शरीर पर धीरे से अपना हाथ रख सहलाने लगे।








                                 महात्मा बुद्ध के जीवन से प्रेरित कहानियाँ (जातक कथाएँ / Jatak kathaye)




लोकप्रिय पोस्ट :-


• चक्रव्यूह रचना और अभिमन्यु का वध

• बिना शस्त्र उठाएं महाभारत युद्ध में भाग लेने वाले उडुपी 
नरेश

• दुर्योधन वध कथा

• वीर बर्बरीक

• विचित्रवीर्य के पुत्र

• सहदेव जिन्होंने खाया अपने पिता का मस्तिष्क

• भीष्म पितामह के पांच चमत्कारी तीर




Historical stories | ऐतिहासिक कहानियाँ -


• वीर दुर्गादास राठौड़

• औरंगजेब और जैनाबाई

• जब अलाउद्दीन खिलजी की बेटी को प्यार हुआ एक राजपूत राजकुमार से

• मुमताज और शाहजहाँ की अमर प्रेम कहानी



हिन्दी की कुछ प्रसिद्ध कहानियाँ |some famous stories of hindi

#1. सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ  






टिप्पणियाँ

Popular post

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga