सोई हुई राजकुमारी की कहानी | Sleeping Beauty fairy tale Story
Sleeping Beauty fairy tale story in hindi सोई हुई राजकुमारी की कहानी | Sleeping Beauty fairy tale in hindi एक खुशहाल राज्य में एक राजा और एक रानी रहा करते थे । सारी खुशियाँ होने के बावजूद वे दुःखी थे , क्योंकि उन्हें कोई संतान न थी । वे हमेशा भगवान से प्रार्थना करते थे कि उन्हें एक संतान हो जाए । एक सुबह रानी राजमहल के सरोवर के किनारे हाथ जोड़कर सूर्यदेवता से प्रार्थना कर रही थी , कि तभी एक अद्भुत घटना हुई । सूर्य की किरणें सरोवर के किनारे रखे पत्थर पर पड़ी और वह पत्थर मेंढक में परिवर्तित हो गया । मेंढक ने भविष्यवाणी की कि एक वर्ष के भीतर रानी एक बेटी को जन्म देगी और ठीक वैसा ही हुआ । एक वर्ष बाद रानी के गर्भ से एक सुंदर लड़की का जन्म हुआ । उसके मुख पर सूर्य के किरणों सी चमक थी । उसका नाम रोजामंड रखा गया । बेटी के जन्म की खुशी में राजा ने बहुत बड़े जश्न का आयोजन किया , जिसमें संपूर्ण राज्य वासियों को बुलाया गया । राज्य के बाहरी छोर पर स्थित सुनहरे वन में तेरह परियां रहा करतीं थी । राजा रानी ने उनमें से बारह परियों को तो बुलाया लेकिन वे तेरहवीं परी को बुलाना भूल गए । जश्न के दिन