संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोने का हंस - जातक कथाएँ | Jataka Stories In Hindi

चित्र
Jataka stories in hindi सोने का हंस - जातक कथाएँ | Jataka Stories In Hindi  गौतम बुद्ध के समय वाराणसी में एक कर्तव्यनिष्ठ और शीलवान गृहस्थ रहता था । अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ वह बहुत खुश था परंतु दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गई ।  मरणोपरांत उस व्यक्ति का जन्म एक स्वर्ण हंस के रूप में हुआ । पूर्व जन्म का मोह उसे इतना ज्यादा था कि वह इस जन्म में भी अपने मनुष्य जन्म को विस्मृत नहीं कर पाया । पूर्व जन्म का मोह उसके वर्तमान को भी प्रभावित कर रहा था । एक दिन वह अपने मोह के आवेश में आकर वाराणसी की ओर उड़ चला जहां उसकी पूर्व जन्म की पत्नी और बेटियां रहती थी ।  घर की मुंडेर पर बैठकर जब उसने अपने परिवार का हाल देखा तो उसका मन दुखी हो गया क्योंकि उसके मरणोपरांत उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी । उसकी पत्नी और बेटियां सुंदर वस्त्रों की जगह अब चीथड़ों में दीख रही थी । वैभव के सारे सामान का नामो-निशान नहीं था । उसने बड़े उल्लास के साथ अपने परिवार को अपना परिचय दिया । जाते-जाते अपने परिवार को एक सोने का पंख देता गया जिससे उनकी माली हालत थोड़ी सुधर सके ।                           

श्रीकृष्ण जन्म कथा - पौराणिक कथा | Shri Krishna Birth Story

चित्र
  Shri Krishna birth story श्रीकृष्ण जन्म कथा - पौराणिक कथा | Shri Krishna birth story भाद्रमास कृष्ण अष्टमी तिथि को आधी रात के समय रोहिणी नक्षत्र में देवकी और वासुदेव के पुत्र के रूप में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया । श्रीकृष्ण का जन्म देवकी के गर्भ से उनकी आठवीं संतान के रूप में हुआ ।  द्वापर युग में मथुरा में उग्रसेन नामक राजा राज्य करता था । उसके पुत्र कंस ने उसे गद्दी से उतार बंदी बना लिया और खुद मथुरा का राजा बन बैठा । भगवान श्रीकृष्ण की माता देवकी कंस की बहन थी।  यद्यपि कंस ने अपने पिता को बंदी बना कर रखा था लेकिन वह अपनी बहन देवकी को बहुत प्यार करता था । देवकी का विवाह यादववंशी राजा शूरसेन के पुत्र वसुदेव के साथ हुआ था ।   कंस देवकी को विदा करने के लिए रथ से जा रहा था तभी आकाशवाणी हुई कि - हे कंस । अपनी जिस बहन देवकी को तुम इतने प्रेम से विदा कर रहे हो उसकी आठवीं संतान तेरा संहार करेगा । आकाशवाणी की बात सुनकर कंस क्रोध मे आकर  देवकी को मारने के लिए उद्धत हो गया । उसने सोचा न देवकी रहेगी न उसका पुत्र होगा। वसुदेव के समझाने पर की वह अपनी आठवीं संतान उसे सौंप दे

आगरा में कितने कबूतर है - अकबर बीरबल की कहानियाँ | Akbar Birbal stories in hindi

चित्र
  Akbar Birbal stories in hindi अकबर बीरबल की कहानियाँ - आगरा में कितने कबूतर है | Akbar Birbal ki kahaniya एक बार बादशाह अकबर अपने मंत्री बीरबल के साथ बाग में घूम रहे थे । बाग में कबूतरों को देखकर बादशाह ने बीरबल से पूछा - बीरबल बताओं कि आगरा में कितने कबूतर है ?  बीरबल ने कुछ देर ऊंगलियों पर हिसाब लगाया और कहा - हुजूर आगरा में कुल नब्बे हजार कबूतर है ।  "तुम इतने विश्वास से कैसे कह सकते हो ?" अकबर ने पूछा । "अगर आपको विश्वास न हो तो गिनवा लीजिए" बीरबल ने कहा ।  बादशाह अकबर को कुछ इसी तरह के जवाब का इंतजार था । उन्होंने पूछा - अगर इससे कम हुए तो ?  बीरबल ने कहा - तो इसका मतलब है कि कुछ कबूतर अपने रिश्तेदारों से मिलने दूसरी जगह गए होंगे ।  और ज्यादा हुए तो ? "तो इसका मतलब है कि कुछ कबूतर दूसरे जगहों से आगरा अपने रिश्तेदारों से मिलने आए होंगे । " बीरबल ने बड़ी चालाकी से जवाब दिया ।  बादशाह अकबर फिर मुस्कुरा कर रह गए । 

मासूम सजा - अकबर बीरबल की कहानियाँ | Akbar Birbal stories in hindi

चित्र
  Akbar Birbal ki kahaniya अकबर बीरबल की कहानियाँ - मासूम सजा | Akbar Birbal stories in hindi एक दिन बादशाह अकबर ने दरबार में आते ही दरबारियों से पूछा "किसी ने आज मेरी मूछें नोचने की ज़ुर्रत की । उसे क्या सजा दी जानी चाहिए ?" दरबारियों में से किसी ने कहा कि उसे सूली पर लटका देना चाहिए , किसी ने कहा उसे फांसी दे दी जाए , किसी ने कहा उसका सर धड़ से अलग कर देना चाहिए । बादशाह अकबर बहुत नाराज हुए और बीरबल से कहा - बीरबल तुम भी अपनी राय दो ।  "जहाँपनाह , गुस्ताखी माफ़ हो पर इस गुनहगार को तो सजा के बदले उपहार देना चाहिए " बीरबल ने जवाब दिया ।  बादशाह मुस्कुरा कर बोले - कैसे ? बीरबल ने कहा - जहाँपनाह , जो व्यक्ति आपकी मूछें नोचने की ज़ुर्रत कर सकता है , वह आपके शहजादे के अलावे और कौन हो सकता है , जो आपकी गोद में खेलते है । गोद में खेलते हुए आज उन्होंने आपकी मूछें नोच ली इसके लिए उन्हें आज मिठाई खाने की मासूम सजा दी जानी चाहिए ।  बादशाह अकबर ने जोर से ठहाका लगाया और दरबारी बगले झाकने लगे ।  अन्य मजेदार किस्से कहानियों के लिए देखें :-  °  परियों की कहानी | Fairy Tale stories

सोई हुई राजकुमारी की कहानी | Sleeping Beauty fairy tale Story

चित्र
  Sleeping Beauty fairy tale story in hindi सोई हुई राजकुमारी की कहानी | Sleeping Beauty fairy tale in hindi  एक खुशहाल राज्य में एक राजा और एक रानी रहा करते थे । सारी खुशियाँ होने के बावजूद वे दुःखी थे , क्योंकि उन्हें कोई संतान न थी । वे हमेशा भगवान से प्रार्थना करते थे कि उन्हें एक संतान हो जाए ।  एक सुबह रानी राजमहल के सरोवर के किनारे हाथ जोड़कर सूर्यदेवता से प्रार्थना कर रही थी , कि तभी एक अद्भुत घटना हुई । सूर्य की किरणें सरोवर के किनारे रखे पत्थर पर पड़ी और वह पत्थर मेंढक में परिवर्तित हो गया । मेंढक ने भविष्यवाणी की कि एक वर्ष के भीतर रानी एक बेटी को जन्म देगी और ठीक वैसा ही हुआ । एक वर्ष बाद रानी के गर्भ से एक सुंदर लड़की का जन्म हुआ । उसके मुख पर सूर्य के किरणों सी चमक थी । उसका नाम रोजामंड रखा गया ।   बेटी के जन्म की खुशी में राजा ने बहुत बड़े जश्न का आयोजन किया , जिसमें संपूर्ण राज्य वासियों को बुलाया गया । राज्य के बाहरी छोर पर स्थित सुनहरे वन में तेरह परियां रहा करतीं थी । राजा रानी ने उनमें से बारह परियों को तो बुलाया लेकिन वे तेरहवीं परी को बुलाना भूल गए ।  जश्न के दिन

स्नो व्हाइट और रोज रेड की कहानी | Snow white and Rose Red story in hindi

चित्र
  Snow white and Red Rose story in hindi स्नो व्हाइट और रोज रेड की कहानी | Snow white and Red Rose story in hindi  एक बार कि बात है , एक गांव में एक विधवा औरत अपनी दो बेटियों - स्नो व्हाइट और रेड रोज के साथ रहती थी । स्नो व्हाइट बहुत ही शांत और शर्मीली थी जबकि दूसरी ओर रेड रोज बहुत ही नटखट और शरारती थी । दोनों बेटियां अपनी माँ की मदद करती थी। उनकी जींदगी बहुत खुशहाल थी ।  जब शाम होती , तो माँ दोनों बेटियों को परियों की कहानियाँ सुनाती । हर दिन ऐसे ही बीतता और ऐसे ही मौसम बदलते गए ।  एक बार सर्दियों की शाम जब स्नो व्हाइट और रेड रोज अपनी माँ के पास कहानी सुन रही थी तभी उनके घर का दरवाज़ा किसी ने खटखटाया । तीनों माँ बेटी चौंक गयी की इस समय कौन आया होगा । तब स्नो व्हाइट और रेड रोज की माँ ने कहा कि डरो मत ! जरूर कोई मुसाफिर होगा जो रास्ता भटक गया होगा ।  स्नो व्हाइट ने कहा - माँ , मैं जाकर देखती हूँ कि कौन है । स्नो व्हाइट ने जैसे ही दरवाजा खोला , सभी को होश उड़ गए । उसके सामने एक बड़ा सा भालू खड़ा था । तीनों माँ बेटी डर कर चिल्लाने लगी । तभी भालू ने इंसानो की तरह बोलना शुरू कर दिया , उसने

सिन्ड्रेला की कहानी | Cinderella fairy tale story in hindi

चित्र
  Cinderella story in hindi  सिन्ड्रेला की कहानी | Cinderella fairy tale story in hindi    एक नगर में एक धनी व्यापारी रहता था । उसकी एला नाम की एक बहुत सुंदर बेटी थी । एला की माँ नही थी , इसलिए उसके पिता उसे बहुत प्यार करते और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखते थे । एला भी अपने पिता को बहुत प्यार करती थी, लेकिन माँ की कमी उसे बहुत खलती थी ।  एला के पिता व्यापार के सिलसिले में अक्सर नगर के बाहर रहते थे । अपने पीछे उन्हें एला की चिंता सताती थी इसलिए दूसरा विवाह कर एला के लिए माँ ले आये । एला की सौतेली माँ एक दुष्ट औरत थी । उसका इरादा एला के पिता के धन-दौलत पर ऐशो-आराम का जीवन व्यतीत करना था । उसकी पहले से ही दो बेटियां थी जो अपनी माँ की तरह ही दुष्ट और बदसूरत थी ।  शादी के बाद एला की सौतेली माँ और बहनें उसी के घर में रहने लगी । एला के पिता के सामने तो वे उससे बहुत मीठी बातें करती थी , लेकिन पीठ पीछे वे एला को तंग करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती थी ।                                एक रोज एला के पिता को व्यापार सिलसिले में नगर से बाहर जाना पड़ा । कई महिने गुजर गए , एला इंतजार करतीं रही लेकिन उसके पि

रॅपन्ज़ेल राजकुमारी की कहानी | Disney Princess Rapunzel story in hindi

चित्र
  Disney Princess Rapunzel story in hindi रॅपन्ज़ेल की कहानी | Disney Princess Rapunzel story in hindi  बहुत समय पहले की बात है , किसी गांव में जाॅन और नैल नाम के पति-पत्नी रहा करते थे । दोनों का एक दूसरे के अलावे कोई न था , दोनों अपने जीवन में बहुत खुश थे लेकिन उनको कोई संतान न थी जिसकी कमी उन्हें बहुत खलती थी इस दुख के कारण पत्नी हमेशा परेशान रहती थी , उसका पति उसे सांत्वना देता था कि ईश्वर उसकी जरूर सुनेंगे । उसके घर के सामने ही एक बहुत सुंदर बगीचा था , उस बगीचे में एक दुष्ट जादूगरनी रहती थी , जिसका नाम डेम गोथेल था । पत्नी हमेशा अपनी खिडकी से उस बगीचे में खिले सुंदर फूलों को देखा करतीं थी ।  समय बीतता गया , एक दिन नैल को पता चला कि वह गर्भवती है , उसने यह खुशखबरी अपने पति जाॅन को सुनाई , दोनों बहुत खुश हुए और ईश्वर को धन्यवाद देने लगे । अब जाॅन अपनी पत्नी का ज्यादा ख्याल रखने लगा था , वह उसकी सभी इच्छाएं पूरी करता ।  एक बार नैल अपनी खिड़की से जादूगरनी के बगीचे की ओर देख रही थी , तभी उसे बगीचे में रॅपन्ज़ेल के पत्ते दिखाई दिए , वो पत्ते हरे और ताजे थे , जिसे देखकर नैल को उसे खाने की

वेताल पच्चीसी - पच्चीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - पच्चीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  योगी राजा और मुर्दे को देखकर बहुत खुश हुआ ।  बोला - हे राजन् , तुमने यह कठिन काम करके मेरे पर बहुत उपकार किया है । तुम सचमुच सारे राजाओं में श्रेष्ठ हो । इतना कहकर उसने मुर्दे को राजा के कंधे से उतारा और उसे स्नान कराकर फूलों की मालाओं से सजाकर रख दिया । फिर मंत्र-बल से वेताल का आह्वान करके उसकी पूजा की । पूजा के बाद उसने राजा से कहा - हे राजन् , तुम शीश झुका कर इसे प्रणाम करो ।  राजा को वेताल की बात याद आई ।  उसने कहा - मैं राजा हूँ , मैंने कभी किसी के सामने सिर नही झुकाया । आप पहले सिर झुकाकर बता दीजिये ।  योगी ने जैसे ही सिर झुकाया , राजा ने तलवार से उसका सिर काट डाला । वेताल बड़ा खुश हुआ ।  बोला - राजन् , यह योगी विद्याधरो का स्वामी बनना चाहता था । अब तुम बनोगे । मैंने तुम्हें बहुत हैरान किया है । तुम जो चाहों सो मांग लो । राजा ने कहा - अगर आप मुझसे खुश है तो मेरी प्रार्थना हैं कि आपने जो चौबीस कहानियाँ सुनायी वे और पच्चीसवीं यह , सारे संसार में प्रसिद्ध हो जाए और लोग इन्हें आदर से पढें ।  वेताल ने कहा - ऐसा ही होगा । ये कथ

वेताल पच्चीसी - चौबीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - चौबीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  किसी नगर में मांडलिक नामक राजा राज्य करता था । उसकी पत्नी का नाम चंडवती था । वह मालव देश के राजा की लड़की थी । उसके लावण्य वती नाम की एक कन्या थी । जब वह विवाह योग्य हुई तो राजा के बंधु-बांधवों ने उसका राज्य छीन लिया और उसे देश-निकला दे दिया । राजा रानी और कन्या को लेकर मालव देश के लिए चल दिया।  रात को वे वन में ठहरे । पहले दिन चलकर वे भीलों की नगरी में पहुंचे । राजा ने रानी और बेटी से कहा कि तुम दोनों वन में छिप जाओं नही तो भील तुम्हें परेशान करेंगे । वे दोनों वन में चलीं गई। इसके बाद भीलों ने राजा पर हमला किया , पर अंत में वह मारा गया । भील चले गए ।    उनके जाने पर रानी और राजकुमारी वन से बाहर निकली और राजा को मरा देखकर बड़ी दुखी हुई । वे दोनों शोक करतीं हुई एक तालाब के किनारे पहुंची । उसी समय वहां चंडसिंह नामक साहूकार अपने पुत्र के साथ घोड़े पर सवार होकर शिकार के लिए उधर आया  । दो स्त्रियों के पैरों के निशान देखकर साहूकार अपने पुत्र से बोला - अगर ये स्त्रियाँ मिल जाए तो जिससे चाहे उससे विवाह कर लेना ।  लड़के ने कहा - छोटे पैर

वेताल पच्चीसी - तेईसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
    वेताल पच्चीसी - तेईसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  कलिंग देश में शोभावती नामक नगर था । उसमें राजा प्रद्युम्न राज करता था । उसी नगरी में एक ब्राह्मण रहता था , जिसके देवसोम नाम का एक बड़ा ही योग्य पुत्र था । जब देवसोम सोलह बरस का हुआ और सारी विद्या सीख चुका तो दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गई । बूढ़े माँ-बाप बहुत दुखी हुए । चारों ओर शोक छा गया । जब लोग उसे लेकर शमशान पहुंचे तो रोने-पीटने की आवाज सुनकर एक योगी अपनी कुटिया से निकला । पहले तो वह खूब जोर से रोया , फिर खूब हँसा , फिर योग बल से अपना शरीर छोडक़र उस लडक़े के शरीर में घुस गया । लडक़ा उठ खड़ा हुआ । उसे देख सभी बड़े खुश हुए ।  वह लडक़ा वहीँ तपस्या करने लगा ।  इतना कहकर वेताल बोला - राजन् , यह बताओं कि योगी पहले क्यों रोया , फिर क्यों हंसा ? राजा ने कहा - इसमें क्या बात है , वह रोया इसलिए कि जिस शरीर को उसके माता-पिता ने पाला और जिससे उसने बहुत सी शिक्षाएं प्राप्त की उसे छोड़ रहा है । हंसा इसलिए कि वह नये शरीर में प्रवेश कर और अधिक सिद्धियों को प्राप्त करेगा ।  राजा का यह जवाब सुनकर वेताल फिर से पेड़ पर जा लटका । राजा जाकर उसे

वेताल पच्चीसी - बाईसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - बाईसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  कुसुमपुर नगर में एक राजा राज्य करता था । उसके नगर में एक ब्राह्मण था जिसके चार बेटे थे । लड़को के सयाने होने पर ब्राह्मण मर गया और ब्राह्मणी उसके साथ सती हो गई । उनके रिश्तेदारों ने उनका धन छीन लिया । वे चारों भाई नाना के यहाँ चले गए परंतु कुछ समय पश्चात वहां भी उनके साथ बुरा बर्ताव होने लगा । तब सबने मिलकर सोचा कि उन्हें कोई विद्या सीखनी चाहिए । चारों भाई चार दिशाओं में चले गए ।  कुछ समय बाद वे विद्या सीखकर मिले ।  एक ने कहा कि मैंने ऐसी विद्या सीखी है कि मरे हुए आदमी की हड्डियों पर भी मांस चढ़ा सकता हूँ । दूसरे ने कहा मैं खाल और बाल पैदा कर सकता हूँ । तीसरे ने कहा कि मैं उसके सारे अंग बना सकता हूँ ।  चौथे ने कहा कि मैं उसमें जान डाल सकता हूँ ।  फिर वे अपनी विद्या की परीक्षा लेने के लिए जंगल में गए।  वहां उन्हें एक मरे शेर की हड्डियां मिली । उन्होंने उसे बिना पहचाने ही उठा लिया । एक ने मांस डाला , एक ने खाल और बाल , तीसरे ने सारे अंग बनाए और चौथे ने उसमें प्राण डाल दिया । शेर जीवित हो उठा और सबको खा गया ।  यह कथा सुनाकर वेताल ने

वेताल पच्चीसी - इक्कीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - इक्कीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  विशाला नामक नगरी में पदमनाभ नाम का राजा राज्य करता था । उसी नगर में अर्थदत्त नाम का एक साहूकार रहता था । उसके अनंगमंजरी नाम की एक कन्या थी । उसका विवाह उसने एक धनी साहूकार के लड़के मणिवर्मा के साथ किया था । मणिवर्मा पत्नी को बहुत चाहता था , लेकिन वह उसे नही चाहती थी । एक बार मणिवर्मा कही गया । उसके पीछे अनंगमंजरी की राजपुरोहित के लड़के कमलाकर पर नजर पड़ी और वह उसे चाहने लगी । अनंगमंजरी ने महल के बाग में जाकर चण्डीदेवी को प्रणाम कर कहा - यदि मुझे इस जन्म में कमलाकर पति रूप में न मिला तो अगले जन्म में वह मुझे पति रूप में मिले ।  यह कहकर वह अशोक के पेड़ से दुपट्टे की फांसी बनाकर मरने को तैयार हो गई । तभी उसकी सखी आ गई और उसे यह वचन देकर ले गई कि कमलाकर से मिला देगी।  दासी सबेरे कमलाकर के यहाँ गयी और दोनों के बगीचे में मिलने का प्रबंध कर आयी । कमलाकर आया और उसने अनंगमंजरी को देखा । वह बेताब होकर मिलने के लिए दौड़ा । मारे खुशी के अनंगमंजरी के ह्रदय की गति रूक गई और वह वहीं मर गई । उसे मरा देखकर कमलाकर का भी ह्रदय फट गया और वह भी मर

वेताल पच्चीसी - बीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - बीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  चित्रकूट नगर में एक राजा रहता था । एक दिन वह जंगल में शिकार खेलने गया । घूमते-घूमते वह रास्ता भूल गया और अकेला रह गया । थक कर वह पेड़ की छाया में लेटा कि उसे एक ऋषि कन्या दिखाई दी । उसे देखकर राजा उसपर मोहित हो गया । थोड़ी देर में ऋषि स्वयं आ गए ।  ऋषि ने पूछा तुम यहाँ कैसे आए हो ? राजा ने कहा कि मैं शिकार खेलने के लिए आया था ।  ऋषि बोले - बेटा , तुम क्यों जीवों को मारकर पाप कमाते हो ?  राजा ने वादा किया कि मैं अब कभी शिकार नही खेलूगां । खुश होकर ऋषि ने कहा - तुम्हे जो मांगना है , मांग लो । राजा ने ऋषि कन्या मांग ली और ऋषि ने खुश होकर दोनों का विवाह कर दिया । राजा जब उसे लेकर चला तो रास्ते में एक भयंकर राक्षस मिला ।  वह बोला - मैं तुम्हारी रानी को खाऊंगा । अगर चाहते हो कि वह बच जाए तो सात दिन के भीतर एक ऐसे ब्राह्मण-पुत्र का बलिदान करो , जो अपनी इच्छा से अपने को दे और उसे मारते समय उसके माता-पिता उसके हाथ-पैर पकड़े ।  डर के मारे राजा ने उसकी बात मान ली । वह अपने नगर को लौटा और दीवान को सब हाल कह सुनाया ।  दीवान ने कहा - आप परेशान

वेताल पच्चीसी - उन्नीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - उन्नीसवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी  वक्रोलक नामक नगर में सूर्यप्रभ नाम का राजा राज्य करता था । उसके कोई संतान न थी । उसी समय मे एक दूसरे नगर में धनपाल नाम का एक साहूकार रहता था । उसकी स्त्री का नाम हिरण्यवती और पुत्री का नाम धनवती था । जब धनवती बड़ी हुई तो धनपाल मर गया और उसके नाते रिश्तेदारों ने उसका धन ले लिया । हिरण्यवती अपनी लड़की को लेकर रात के समय नगर छोड़कर चल दी । रास्ते में उसे एक चोर सूली पर लटकता हुआ मिला । वह मरा नहीं था । हिरण्यवती को देखकर उसने अपना परिचय दिया और कहा - " मैं तुम्हें एक हजार अशर्फीयाँ दूंगा । तुम अपनी लड़की का विवाह मुझसे कर दो ।" हिरण्यवती ने कहा - तुम तो मरने वाले हो ।  चोर बोला - मेरे कोई पुत्र नही है और निपूते की परलोक में सदगति नहीं होती । अगर मेरी आज्ञा से इसे किसी ओर से भी पुत्र हो जाए तो मेरी सदगति हो जाएगी ।  हिरण्यवती ने लोभ के वश होकर उसकी बात मान ली और अपनी लड़की का ब्याह उसके साथ कर दिया ।  चोर बोला - इस बड़ के पेड़ के नीचे अशर्फीयाँ गड़ी हैं , सो ले लेना और मेरे प्राण निकलने पर मेरा क्रिया-कर्म करके तुम अपने ल

वेताल पच्चीसी - अट्ठारहवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

चित्र
  वेताल पच्चीसी - अट्ठारहवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी उज्जैन नगरी में महासेन नामक राजा राज्य करता था । उसके राज्य में वासुदेव शर्मा नामक एक ब्राह्मण रहता था , जिसके गुणाकर नाम का एक बेटा था । गुणाकर बड़ा जुआरी था। वह अपने पिता का सारा धन जुएं में हार गया। ब्राह्मण ने उसे घर से निकाल दिया । वह दूसरे नगर में पहुंचा । वहां उसे एक योगी मिला । उसे हैरान देखकर कारण पूछा तो उसने सब बता दिया ।  योगी ने कहा - लो , पहले कुछ खा लो । गुणाकर ने कहा - मैं ब्राह्मण का बेटा हूँ । आपकी भिक्षा कैसे खा सकता हूँ ।  इतना सुनकर योगी ने सिद्धि को याद किया । वह आयी ।  योगी ने उससे आवभगत करने को कहा । सिद्धि ने एक सोने का महल बनवाया और गुणाकर उसमें रात-भर अच्छी तरह से रहा । सबेरे उठने पर उसने देखा कि महल आदि कुछ नहीं है ।  उसने योगी से कहा - महाराज , उस स्त्री के बिना अब मैं नही रह सकता  हूँ ।  योगी ने कहा - वह तुम्हें एक विद्या प्राप्त करने से मिलेगी और वह विद्या जल के अंदर खड़े होकर जप करने से मिलेगी । लेकिन जब वह तुम्हें मेरी सिद्धि से मिल सकती है तो तुम विद्या प्राप्त करके क्या करोगे ? गुणाकर ने कहा -