मासूम सजा - अकबर बीरबल की कहानियाँ | Akbar Birbal stories in hindi

 

Akbar Birbal images
Akbar Birbal ki kahaniya

अकबर बीरबल की कहानियाँ - मासूम सजा | Akbar Birbal stories in hindi


एक दिन बादशाह अकबर ने दरबार में आते ही दरबारियों से पूछा "किसी ने आज मेरी मूछें नोचने की ज़ुर्रत की । उसे क्या सजा दी जानी चाहिए ?"

दरबारियों में से किसी ने कहा कि उसे सूली पर लटका देना चाहिए , किसी ने कहा उसे फांसी दे दी जाए , किसी ने कहा उसका सर धड़ से अलग कर देना चाहिए ।


बादशाह अकबर बहुत नाराज हुए और बीरबल से कहा - बीरबल तुम भी अपनी राय दो । 


"जहाँपनाह , गुस्ताखी माफ़ हो पर इस गुनहगार को तो सजा के बदले उपहार देना चाहिए " बीरबल ने जवाब दिया । 

बादशाह मुस्कुरा कर बोले - कैसे ?

बीरबल ने कहा - जहाँपनाह , जो व्यक्ति आपकी मूछें नोचने की ज़ुर्रत कर सकता है , वह आपके शहजादे के अलावे और कौन हो सकता है , जो आपकी गोद में खेलते है । गोद में खेलते हुए आज उन्होंने आपकी मूछें नोच ली इसके लिए उन्हें आज मिठाई खाने की मासूम सजा दी जानी चाहिए । 


बादशाह अकबर ने जोर से ठहाका लगाया और दरबारी बगले झाकने लगे । 



अन्य मजेदार किस्से कहानियों के लिए देखें :- 










टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga