स्नो व्हाइट और रोज रेड की कहानी | Snow white and Rose Red story in hindi

 


Snow white and Red Rose
Snow white and Red Rose story in hindi

स्नो व्हाइट और रोज रेड की कहानी | Snow white and Red Rose story in hindi 




एक बार कि बात है , एक गांव में एक विधवा औरत अपनी दो बेटियों - स्नो व्हाइट और रेड रोज के साथ रहती थी । स्नो व्हाइट बहुत ही शांत और शर्मीली थी जबकि दूसरी ओर रेड रोज बहुत ही नटखट और शरारती थी । दोनों बेटियां अपनी माँ की मदद करती थी। उनकी जींदगी बहुत खुशहाल थी । 

जब शाम होती , तो माँ दोनों बेटियों को परियों की कहानियाँ सुनाती । हर दिन ऐसे ही बीतता और ऐसे ही मौसम बदलते गए । 

एक बार सर्दियों की शाम जब स्नो व्हाइट और रेड रोज अपनी माँ के पास कहानी सुन रही थी तभी उनके घर का दरवाज़ा किसी ने खटखटाया । तीनों माँ बेटी चौंक गयी की इस समय कौन आया होगा । तब स्नो व्हाइट और रेड रोज की माँ ने कहा कि डरो मत ! जरूर कोई मुसाफिर होगा जो रास्ता भटक गया होगा । 

स्नो व्हाइट ने कहा - माँ , मैं जाकर देखती हूँ कि कौन है । स्नो व्हाइट ने जैसे ही दरवाजा खोला , सभी को होश उड़ गए । उसके सामने एक बड़ा सा भालू खड़ा था । तीनों माँ बेटी डर कर चिल्लाने लगी । तभी भालू ने इंसानो की तरह बोलना शुरू कर दिया , उसने कहा कि "आप सब डरिए मत , कृपया मेरी बात सुनें । मुझे बहुत ठंड लग रही है और मुझे भूख भी बहुत लगी है । " अब माँ बेटियों का डर कुछ कम हुआ पंरतु वे बोलनेवाले भालू को देखकर आश्चर्यचकित थी । 


माँ ने भालू को अंदर आने दिया , उसे खाना और कंबल भी दिया । भालू की उनके साथ दोस्ती हो गई । वह पूरे सर्दियों के मौसम में उनके साथ रहा और हर रोज उनके लिए तोहफे भी लाया करता था । भालू ने जाने से पहले उन तीनों को धन्यवाद कहा । 


कुछ दिनों के बाद स्नो व्हाइट और रेड रोज जंगल में फल तलाश रही थी कि अचानक उन्हें किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी । जब वे आवाज़ की तरफ गई तो देखा कि एक छोटे कद के व्यक्ति की लंबी दाढ़ी पेड़ से दब गई है । उसने दोनों को मदद के लिए पुकारा । स्नो व्हाइट और रेड रोज ने उसकी दाढ़ी निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन दाढ़ी न निकली । तब रेड रोज को एक तरकीब सूझी । उसने अपने पास से एक कैंची निकाली जिसे देखते ही वह व्यक्ति घबरा गया और कहने लगा - "रूक जाओं , तुम क्या कर रही हो , मेरी दाढ़ी मत काटना ।" लेकिन तब तक रेड रोज ने उसकी दाढ़ी काट दी । यह देख उस आदमी को बहुत गुस्सा आया और वह धन्यवाद कहने की जगह बड़बड़ाता हुआ वहां से चला गया । दोनों बहनों को उसे देख बहुत मजा आया। 


अगले दिन स्नो व्हाइट और रेड रोज नदी के किनारे घूमने निकली । घूमते-घूमते अचानक उन्हें फिर से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी , जाकर देखा तो वही छोटा व्यक्ति चिल्ला रहा था । इस बार उसकी दाढ़ी एक मछली ने पकड़ रखी थी । इस बार भी स्नो व्हाइट और रेड रोज ने उसकी दाढ़ी मछली से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वे सफल न हुई । अंत में स्नो व्हाइट ने फिर उसकी दाढ़ी कैंची से काट दी । वो व्यक्ति फिर से धन्यवाद देने की जगह बड़बड़ाता हुआ गुस्से में वहां से चला गया । वे दोनों बहनें हंसने लगी । तभी उनकी नजर सामने के पत्थर के पास पड़े एक बेहोश व्यक्ति पर गई । उन्होंने देखा कि उस व्यक्ति के सर में चोट लगी थी । तभी उसे होश आ गया । 

दोनों बहनों ने पूछा - कौन हो तुम ? तब उसने बताया कि "मैं एक राजकुमार हूँ और मेरा नाम एडम है । " उसने आगे कहा - 'मैं अपने भाई जोसफ को ढूंढ रहा हूँ । मेरा भाई जेवरों का बैग लेकर जंगल घूमने निकला था लेकिन सर्दियों से ही वह गायब है । मैंने वैसे ही बैग के साथ अभी एक आदमी को देखा , पर मैं जैसे ही कुछ करता उसने मुझपर जादू करके बेहोश कर दिया ।' दोनों बहनों ने राजकुमार को अपना परिचय दिया और उसकी मदद करने का आश्वासन दिया । 


तभी जंगल की तरफ से उन्हें एक आदमी और एक जानवर की आवाज आई । वे उस आवाज़ के पीछे भागे तो देखा कि वही छोटा व्यक्ति है और उसके साथ वही भालू है जो सर्दियों में उनके साथ रहा । दोनों बहनों ने राजकुमार को उस भालू और दाढ़ी वाले आदमी के बारे में बताया । राजकुमार ने कहा कि यही वह व्यक्ति है जिसने मुझे बेहोश किया था । उसने लड़कियों को रूकने के लिए कहा और खुद तलवार लेकर आगे बढ़ा । वह छोटा व्यक्ति चिल्ला रहा था और भालू से कह रहा था कि यह बैग तुम रख लो । वो भालू गुस्से में था और कह रहा था कि देखों तुम्हारे जादू ने क्या कर दिया । इतने में राजकुमार ने कहा - इसे मैं सजा दूंगा । इतने में वह व्यक्ति पेड़ से नीचे कूदा और बहुत लंबा हो गया । उसने राजकुमार के हाथ से तलवार फेंक दी और उनकी तरफ मारने के लिए झपटा । स्नो व्हाइट ने लपक कर तलवार राजकुमार के तरफ फेकी।  तभी भालू ने कहा - " उसकी दाढ़ी काटो, उसकी सारी शक्तियां उसकी दाढ़ी में है ।"  

यह सुनते ही राजकुमार ने उसकी दाढ़ी की तरफ निशाना करके तलवार फेंका , जिससे उसकी दाढ़ी कट गई और वह फिर से छोटे कद का हो गया । राजकुमार जैसे ही उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए भागा , वो नौ दो ग्यारह हो गया । वही भालू ने भी इंसान रूप ले लिया । वो भालू और कोई नहीं बल्कि राजकुमार एडम का भाई राजकुमार जोसफ था । एडम ने दौड़कर अपने भाई को गले लगा लिया । जोसफ ने सारी बात अपने भाई एडम को बताई और स्नो व्हाइट और रेड रोज की बहुत तारीफ भी की । 

 राजकुमार एडम और जोसफ को स्नो व्हाइट और रेड रोज से प्यार हो गया । उनकी बड़ी धूमधाम से शादी हुई और वे खुशी-खुशी रहने लगे । 

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga