आगरा में कितने कबूतर है - अकबर बीरबल की कहानियाँ | Akbar Birbal stories in hindi
Akbar Birbal stories in hindi |
अकबर बीरबल की कहानियाँ - आगरा में कितने कबूतर है | Akbar Birbal ki kahaniya
एक बार बादशाह अकबर अपने मंत्री बीरबल के साथ बाग में घूम रहे थे । बाग में कबूतरों को देखकर बादशाह ने बीरबल से पूछा - बीरबल बताओं कि आगरा में कितने कबूतर है ?
बीरबल ने कुछ देर ऊंगलियों पर हिसाब लगाया और कहा - हुजूर आगरा में कुल नब्बे हजार कबूतर है ।
"तुम इतने विश्वास से कैसे कह सकते हो ?" अकबर ने पूछा ।
"अगर आपको विश्वास न हो तो गिनवा लीजिए" बीरबल ने कहा ।
बादशाह अकबर को कुछ इसी तरह के जवाब का इंतजार था । उन्होंने पूछा - अगर इससे कम हुए तो ?
बीरबल ने कहा - तो इसका मतलब है कि कुछ कबूतर अपने रिश्तेदारों से मिलने दूसरी जगह गए होंगे ।
और ज्यादा हुए तो ?
"तो इसका मतलब है कि कुछ कबूतर दूसरे जगहों से आगरा अपने रिश्तेदारों से मिलने आए होंगे । " बीरबल ने बड़ी चालाकी से जवाब दिया ।
बादशाह अकबर फिर मुस्कुरा कर रह गए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें