वेताल पच्चीसी - चौदहवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

 

वेताल पच्चीसी की फोटो
Vikram Betal stories in hindi


वेताल पच्चीसी - चौदहवीं कहानी | विक्रम वेताल की कहानी


अयोध्या नगरी में वीरकेतु नामक राजा राज्य करता था । उसके राज्य में रत्नदत्त नाम का एक साहूकार रहता था , जिसके रत्नवती नाम की एक लडकी थी । वह बहुत सुन्दर थी । वह पुरुष के भेष में रहा करतीं थी और किसी से विवाह करना नहीं चाहती थी । उसका पिता बड़ा दुखी था । 

इसी बीच नगर में खूब चोरियां होने लगी । प्रजा दुखी हो गई । कोशिश करने पर भी जब चोर पकड़ा न गया तो राजा स्वयं उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ा । एक रात राजा जब भेष बदले घूम रहा था तो उसे परकोटे के पास एक आदमी दिखाई दिया । राजा चुपचाप उसके पीछे चल दिया । 

चोर ने कहा - तुम तो मेरे साथी हुए । आओं मेरे घर चलो । 

दोनों घर पहुंचे । उसे बिठाकर चोर किसी काम से बाहर गया । इसी बीच एक दासी आयी और बोली - "तुम यहाँ क्यों आएं हो ? चोर तुम्हें मार डालेगा । भाग जाओं । "

राजा ने ऐसा ही किया । फिर उसने फौज लेकर चोर का घर चारों ओर से घेर लिया । जब चोर ने यह देखा तो वह लड़ने के लिए तैयार हो गया । दोनों की खूब लडाई हुई । अंत में चोर हार गया । राजा उसे पकड़कर लाया और सूली पर लटकाने का हुक्म दे दिया । 

संयोग से रत्नवती ने उसे देखा और उसपर मोहित हो गयी ।

पिता से बोली - मैं ब्याह करूंगी तो इसके साथ नही तो मर जाऊंगी । 

पर राजा ने उसकी बात न मानी और चोर को सूली पर लटका दिया । सूली पर लटकने से पहले तो चोर बहुत रोया , फिर खूब हँसा। रत्नवती वहां पहुंची और चोर के सिर को लेकर सती होने के लिए चिता में बैठ गई । 

उसी समय देवी ने आकाशवाणी की - मैं तेरी पतिभक्ति से खुश हूँ । जो चाहों सो मांगो । 

रत्नवती ने कहा - मेरे पिता को कोई पुत्र नही है । सो वर दीजीए उन्हें सौ पुत्र हो । 

देवी प्रकट होकर बोली - यही होगा कुछ और मांगो । 

वह बोली - मेरे पति जीवित हो जाए । 

देवी ने उसे जीवित कर दिया। दोनों का विवाह हो गया।   राजा को जब यह बात पता चली तो उसने चोर को अपना सेनापति बना लिया । 

इतनी कहानी सुनाकर वेताल ने कहा - हे राजन् । बताओं कि सूली पर चढ़ने से पहले चोर क्यों जोर-जोर से रोया और हंसते-हंसते मर गया । 

राजा ने कहा - रोया तो इसलिए कि वह रत्नदत्त का कुछ भला न कर सका । हँसा इसलिए कि रत्नवती बड़े-बड़े राजाओं और धनिकों को छोड़कर उस पर मुग्ध होकर मरने के लिए तैयार हो गई । स्त्री के मन की गति को कोई नहीं समझ सकता । 

इतना सुनकर वेताल गायब हो गया और पेड़ पर जा लटका । राजा ने उसे फिर से उतारा और लेकर चला । तब उसने पन्द्रहवी कहानी सुनाई ।

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga