वेताल पच्चीसी - पांचवी कहानी | विक्रम वेताल की कहानी

 

Vikram Betal photo

वेताल पच्चीसी - पांचवी कहानी | विक्रम वेताल की कहानी


उज्जैन में महाबल नामक राजा राज्य करता था।  उसके हरिदास नामक एक दूत था , जिसकी महादेवी नाम की एक बड़ी सुंदर कन्या थी । जब वह विवाह योग्य हुई तो उसके पिता को उसकी चिंता हुई । इसी बीच राजा ने उसे एक दूसरे राजा के पास भेजा। कई दिन चलकर हरिदास वहां पहुंचा । राजा ने उसे बड़ी अच्छी तरह से रखा। एक दिन एक ब्राह्मण हरिदास के पास आया । 

बोला - आप मुझे अपनी लड़की दे दे । 

हरिदास ने कहा - मैं अपनी लड़की उसे दूंगा जिसमें सभी गुण हो । 

ब्राह्मण ने कहा - मेरे पास एक ऐसा रथ है , जिसमें बैठकर जहां भी जाना चाहो घड़ी भर में पहुंच जाओगे । 

हरिदास बोला - ठीक है , उसे कल ले आना । 

अगले दिन दोनों रथ में बैठकर उज्जैन आ पहुंचे । दैवयोग से पहले हरिदास का लड़का अपनी बहन के लिए किसी ओर लड़के को ले आया था और हरिदास की स्त्री ने भी एक लड़के को पसंद कर लिया था । इस तरह तीन वर इकट्ठे हो गए थे। हरिदास सोचने लगा कि अब क्या करें ? लड़की एक है, और लड़के तीन ।  इसी बीच एक राक्षस आया और लड़की को उठाकर विंध्याचल पर्वत पर ले गया । तीनों लड़को में एक ज्ञानी था तो उसने तुरंत बता दिया कि राक्षस लड़की को लेकर विंध्याचल पर्वत पर गया है । दूसरे ने कहा कि मेरे रथ में बैठकर चलो तुरंत पहुंच जायेंगे । तीसरे ने कहा कि मैं शब्दभेदी बाण चलाना जानता हूँ , राक्षस को मार गिराऊगा । 

वे सब रथ पर बैठकर विंध्याचल पर्वत पर गए और राक्षस को मार कर लडक़ी को छुड़ा लिया । 


इतना कहकर वेताल बोला - हे राजन् , बताओं लड़की किसे मिलनी चाहिए ?

राजा ने कहा - जिसने राक्षस को मारा उसे मिलनी चाहिए क्योंकि असली वीरता तो उसने दिखाई है । बाकी दो ने तो मदद की । 

राजा की बात सुनकर वेताल फिर से पेड़ पर जा लटका । राजा उसे वापस ले आया और तब वेताल ने उसे छठी कहानी सुनाई ।

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga