राजा विक्रमादित्य की कहानियाँ 28 / Stories of Raja Vikramaditya

 सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ


राजा विक्रमादित्य की फोटो


अट्ठाइसवीं पुतली वैदेही ने कहना आरंभ किया -

एक बार किसी ने राजा विक्रमादित्य से कहा कि पाताल में बलि नामक एक बहुत बड़ा राजा रहता है।  इतना सुनकर विक्रमादित्य ने अपने वीरों को बुलाया और पाताल पहुंचा । राजा बलि को खबर भिजवाई तो उसने मिलने से मना कर दिया । इस पर विक्रमादित्य ने दुखी होकर अपना सर काट डाला । बलि को मालूम हुआ तो उसने अमृत छिड़कवाकर राजा को जिंदा कराया और कहलाया कि शिवरात्रि को आना।  


राजा ने कहा - नहीं मैं अभी दर्शन करूंगा । 

बलि के आदमियों ने मना किया तो राजा ने फिर से अपना सर काट लिया।  बलि ने जिंदा कराया और उसके प्रेम को देखकर प्रसन्न हो, उससे मिला।  बोले - हे राजन् ! यह लाल मूँगा लो और अपने देश जाओं । इस मूँगे से जो मांगोगे वह मिलेगा । 

मूँगा लेकर राजा विक्रमादित्य अपने नगर को लौट गया । रास्ते में उसे एक स्त्री मिली । उसका आदमी मर गया था और वह बिलख-बिलखकर रो रही थी । राजा ने उसे चुप कराया और मूँगे का गुण बताकर उसे दे दी । 



पुतली बोली - हे राजन् । जो राजा इतना दानी और प्रजा की भलाई करने वाला हो वह सिंहासन पर बैठे । 


इस तरह फिर से मुहूर्त निकल गया । अगले दिन उन्नतीसवी पुतली ने अपनी कहानी सुनाई । 



उन्नतीसवी पुतली की कहानी अगले पोस्ट में पढें -

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga