राजा विक्रमादित्य की कहानियाँ 9 / Stories of Raja Vikramaditya 9

 सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ


Vikramaditya photo

नौवीं पुतली मधुमालती ने कहना आरंभ किया -

एक बार राजा विक्रमादित्य ने यज्ञ करवाया । दूर-दूर से राजा-महाराजा , ब्राह्मण , सेठ-साहूकार आए।  यज्ञ होने लगा । यज्ञ में एक ऐसा ब्राह्मण भी आया जो मन की बात जान लेता था ।

उसने राजा को आशीर्वाद दिया - हें राजन् ! तुम चिंरजीवी हो ।


जब मंत्र पूरे हुए तो राजा ने कहा - हे ब्राह्मण! आपने बिना दण्डवत के आशीर्वाद दिया यह ठीक नहीं किया -

जब तग पांव न लागे कोई । 

शाप समान वह आशिष होई ।।

ब्राह्मण ने कहा - राजन् ! जब तुमने मन-ही-मन दण्डवत किया तभी मैंने आशिष दिया।

यह सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ और ब्राह्मण को बहुत सारा धन दिया ।

ब्राह्मण बोला - इतना तो दीजिये जिससे मेरा काम चले ।

इस बार राजा विक्रमादित्य ने उसे अत्यंत धन दिया । यज्ञ में राजा ने खुले हाथ से दान किया ।

इतना कहकर पुतली बोली - राजन् तुम इस सिंहासन पर बैठने के योग्य नहीं हो ।  शेर की बराबरी सियार नहीं कर सकता । हंस की बराबरी कौआ नहीं कर सकता है उसी प्रकार तुम विक्रमादित्य की बराबरी नहीं कर सकते हो । इस सिंहासन पर बैठने का विचार त्याग दो । 


राजा भोज नहीं माने अगले दिन फिर उन्होंने सिंहासन पर बैठने की कोशिश की तो दसवीं पुतली प्रभावती ने उन्हें रोक दिया और अपनी कहानी सुनाने लगी ।



दसवीं पुतली प्रभावती की कहानी अगले पोस्ट में पढें -


टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga