राजा विक्रमादित्य की कहानियाँ 26 / Stories of Raja Vikramaditya

सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ

राजा विक्रमादित्य की फोटो
Raja Vikramaditya stories in hindi

छब्बीसवीं पुतली मृगनयनी ने कहना आरंभ किया -

एक दिन राजा विक्रमादित्य के मन में विचार आया कि वह राजकाज की माया में ऐसा भूला है कि उससे धर्म-कर्म नहीं हो पाता । यह सोचकर वह तपस्या करने जंगल चला गया । वहां बहुत से तपस्वी आसन मारे धूनी के सामने बैठे साधना कर रहे हैं और धीरे-धीरे अपने शरीर को काट-काट कर होम कर रहें है । राजा ने भी ऐसा ही किया । तब एक दिन शिव का एक गण आया और सभी तपस्वियों की राख समेटकर उसमें अमृत छिड़क दिया । सारे तपस्वी जीवित हो उठे परंतु संयोग से राजा की राख की ढेरी पर अमृत छिड़कने से रह गया । तपस्वियों ने यह देखकर शिव जी से प्रार्थना कि की उसे जीवित कर दे । शिव जी ने राजा को जीवित कर दिया । 

शिव जी ने प्रसन्न होकर कहा - तुम्हारी जो इच्छा है सो मांगो । 

राजा ने कहा - आपने मुझे जीवन दिया है तो इस दुनिया से मेरा उद्धार कीजिए।  

शिव जी ने हंसकर कहा - तुम्हारे समान कोई कलियुग में ज्ञानी  , योगी और दानी न होगा । 

इतना कहकर शिव जी ने राजा विक्रमादित्य को एक कमल का फूल दिया और कहा " जब यह मुरझाने लगे तो समझना कि छः महीने के भीतर तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी । " 

                                                   फूल लेकर राजा विक्रमादित्य अपने नगर को लौटा और कई बर्षों तक अच्छी तरह रहा । एक बार उसने देखा कि फूल मुरझा गया है तब उसने अपनी सारी धन-दौलत दान कर दिया । 


पुतली बोली - हे राजन् अगर ऐसे हो तो सिंहासन पर बैठों । 

वह दिन भी निकल गया । राजा भोज सिंहासन पर न बैठ सका। अगले दिन सत्ताईसवीं पुतली ने रोककर कहानी सुनाई । 



सत्ताईसवीं पुतली की कहानी अगले पोस्ट में पढें -

 

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga