कब है अक्षय तृतीया जाने पौराणिक कथा

                         
Akshay Tiritya Festival 2020
Akshay Tiritya 2020

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अधिष्ठात्री देवी माता

गौरी है । उनकी साक्षी मे किया गया धर्म-कर्म दान अक्षय हो

जाता है , इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है ।
अक्षय तृतीया से समस्त मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते है ।


अक्षय तृतीया का पौराणिक कथाओं में वर्णन :-

महाभारत काल में जब पांडवो को तेरह वर्ष का वनवास और

एक वर्ष का अज्ञातवास मिला था तभी एक बार उनकी

कुटिया में दुर्वासा ऋषि पधारें । उस समय द्रौपदी से जितना

भी हुआ उसने ऋषि का बड़ी श्रद्धा और प्रेम से स्वागत

सत्कार किया जिससे दुर्वासा ऋषि बहुत प्रसन्न भी हुए ।

दुर्वासा ऋषि ने उस समय द्रौपदी को एक अक्षय पात्र दिया ।

साथ ही द्रौपदी को बताया कि आज अक्षय तृतीया है , अतः

आज के दिन जो भी धरती पर श्री हरी विष्णु की विधि -

विधान से पूजा - अर्चना करेगा तथा उनको चने का सत्तू, गुड़

मौसमी फल , वस्त्र , जल से भरा घड़ा तथा दक्षिणा के साथ

श्री विष्णु के निमित्त दान करेगा , उसके घर का भण्डार सदैव

भरा रहेगा । उसके धन-धान्य का क्षय नहीं होगा , उसमें अक्षय

वृद्धि होगी ।


अक्षय तृतीया 2020 :-

इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल , रविवार को मनाया जाएगा ।
अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है ।

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga