एक रात के लिए जी उठे महाभारत युद्ध में मृत योद्धा

       
Mahabharata war's dead warriors alive for one night


महाभारत के युद्ध में मारे गए सभी योद्धा जैैसे कि भीष्म

पितामह , द्रोणाचार्य , दुर्योधन , कर्ण और अभिमन्यु आदि

एक रात के लिए पुनर्जीवित हो गए थे । यह घटना महाभारत

युद्ध के खत्म होने के 16 साल बाद की है ।



यह उस समय की बात है जब धृष्टराष्ट , गांधारी , कुंती , विदुर

और संजय वन में रहते थे । वहां महात्मा विदुर जी के प्राण

त्यागने के बाद महर्षि वेदव्यास जी आए । उन्होंने धृतराष्ट्र 

गांधारी और कुंती से कहा कि आज मैं तुम्हें अपनी तपस्या

का प्रभाव दिखाऊँगा । तुम सब की जो इच्छा है वह मुझसे

मांग लो ।



तब धृतराष्ट्र और गांधारी ने अपने मरे हुए सौ पुत्रों को तथा 

कुंती ने कर्ण को देखने की इच्छा जताई । महर्षि वेदव्यास ने

कहा कि ऐसा ही होगा परंतु इसके लिए रात्रि तक की प्रतिक्षा

करनी होगी । वेदव्यास जी के कहे अनुसार सभी गंगा तट

पर गए और रात्रि होने की प्रतीक्षा करने लगे ।


रात्रि होने पर महर्षि वेदव्यास ने गंगा नदी में प्रवेश किया और

कौरवों और पांडव पक्ष के सभी योद्धाओं का आह्वान किया ।

थोड़ी देर बाद सभी योद्धा प्रकट हो गए और धृतराष्ट्र और 

गांधारी को वेदव्यास ने दिव्य दृष्टि प्रदान की । अपने मृत

परिजनों को देखकर उन सभी के मन में हर्ष छा गया ।


सारी रात्रि अपने मृत परिजनों के साथ बिताकर सबके मन 

को संताप मिला । उन्हें संतोष मिल गया । इस तरह वह 

अद्भुत रात समाप्त हो गई ।







                                     - महाभारत की कहानियाँ (stories of mahabharat)






टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga