अढ़ाई दिन की बादशाहत

बक्सर के मैदान में मुग़ल बादशाह हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच घमासान युद्ध हुआ । शेेेरशाह की सेना ने हुमायूं को तीन ओर से घेेर लिया जिसके कारण हुमायूं को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा । वह मैदान से निकलकर गंगा नदी की ओर भागा । नदी के किनारे वह जल्दी से नदी पार करने का प्रयास करने लगा क्योंकि शेरशाह की सेना उसके पीछे थी । तभी वहां निजाम नाम का भिश्ती अपनी मश्क में पानी भरने आया । हुुुमायूूं ने उससे मदद मांगी और उसे उसकी इच्छानुसार इनाम   देने का वादा किया ।   

निजाम ने उसे अपनी मश्क में लिटाया और तैरकर नदी पार करवा दिया । अब वक्त आया जब हुमायूं बादशाह को अपना दिया हुआ वादा पूरा करना था । बादशाह ने निजाम को अपना इनाम मांगने के लिए कहा तब उसने मांगा कि उसे अढ़ाई दिन के लिए बादशाहत मिले । 

                                 बादशाह हुमायूं ने अपना दिया वादा पूरा किया और उसे तख़्त पर बिठा दिया । इस तरह से वह भिश्ती अढ़ाई दिन के लिए बादशाह बना । 

बाद में इस घटना को अढ़ाई दिन की बादशाहत के नाम से जाना जाने लगा और समय के साथ एक कहावत के रूप में मशहूर हो गई ।

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga