बुद्ध और नीलगिरी हाथी

Lord Buddha and his stories

गौतम बुद्ध का चचेरा भाई देवदत्त उनसे बचपन से ही बहुत

जलता था । पहले तो उसने बुद्ध को नीचा दिखाने की हर

कोशिश की परंतु जब वह सफल नहीं हो सका तब वह बुद्ध

को मारने का षडयंत्र रचने में लग गया । एक बार जब बुद्ध

मगध में थे तो देेेेवदत्त भी उनको मारने के इरादे सेे मगध

पहुुंचा । वह हर समय इसी धुन में रहता कि कैसे बुद्ध को

अपने रास्ते से हटाया जाए । एक दिन उसने बुद्ध को भिक्षाटन

करते हुए देखा तभी उसके दिमाग में एक नई तरकीब सूझी।

देवदत्त रात को मगध के अस्तबल में गया और नीलगिरी नाम

के एक विशाल हाथी को बहुत सी मदिरा पिलाई। अगले दिन

सुबह जब बुद्ध भिक्षाटन के लिए निकले तो देवदत्त ने उस

हाथी  को बुद्ध के रास्ते में छोड़ दिया । इस तरह एक मदमस्त

हाथी को सड़क पर छोड़ देने से चारों ओर अफरा तफरी मच

गई । सभी अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे

तभी एक स्त्री इस भागदौड़ में अपने छोटे बच्चे को गलती से

हाथी के आगे छोड़ भागने लगी । बच्चा हाथी को अपनी तरफ

आते देख जोर-जोर से रोने लगा । आसपास लोग यह सब

देख रहे थे परंतु किसी में इतनी शक्ति न थी कि वे जाकर उस

बच्चे को बचाए ।  हाथी बच्चे को अपने पैर से कुचलने ही

वाला था कि गौतम बुद्ध सामने आ गए। उन्होंने नीलगिरी

हाथी के सर को थपथपाया । बुद्ध का स्पर्श पाते ही वह

मदमस्त हाथी खुद-ब-खुद शांत हो गया और उनके सामने

घुटने टेक कर बैठ गया । आसपास मौजूद सभी ने यह दृश्य

देखा और बुद्ध की जयजय कार की । स्त्री ने बुद्ध को

धन्यवाद दिया ।

इस घटना के बाद देवदत्त का अपयश मगध में चारों ओर फैल

गया और उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा ।




  • पसंद आया तो पोस्ट शेयर करें:

टिप्पणियाँ

Popular post

सिद्धार्थ और हंस / Siddhartha aur Hansha

माता वैष्णोदेवी के भक्त श्रीधर की कथा / Mata vaishno devi ke Bhakt shridhar ki katha

मधु-कैटभ कथा / Madhu-kaitav katha

शुम्भ-निशुम्भ की कथा

रानी महामाया का सपना और महात्मा बुद्ध का जन्म / Rani Mahamaya ka sapna aur Mahatma Buddha ka janam

भस्मासुर का वरदान / Bhasmasur ka wardan

समुद्र मंथन की कथा

शांतनु और गंगा / shantanu aur Ganga